उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेशभर में लगातार मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। बारिश जहां लोगों को राहत दे रही है, वहीं, कई क्षेत्रों में यह आफत का रूप भी लेती जा रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून और बागेश्वर जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है। इन जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी दून द्वारा कांवड यात्रियों को फूल माला पहनाकर किया उनका स्वागत, सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित कर उनकी सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये दी शुभकामनाएं

इसके अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल के कई क्षेत्रों में भी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इन क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:  मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीख में बदलाव

इधर, प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों और पहाड़ी ढलानों के आसपास सतर्कता बरतें और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने अतिवृष्टि पर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *