38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता के लिए देहरादून में “खेल राह” का आयोजन

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता फैलाने और आम जनता को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आज देहरादून में “खेल राह” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक गाँधी पार्क में आयोजित किया गया।

इस आयोजन में देहरदून की जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने योगा, जुंबा, ताइक्वाँडो, आदि में हिस्सा लिया। बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का मनोरंजन किया।

ये भी पढ़ें:  मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीख में बदलाव

कार्यक्रम की खासियत 38वें राष्ट्रीय खेल के मैस्कॉट “मौली” के साथ नृत्य का आयोजन रहा, जिसमें सभी ने जमकर हिस्सा लिया और साथ ही मौली के साथ फ़ोटो खिंचवाई। “खेल राह” के माध्यम से देहरादून की जनता ने इस विशेष आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।

इससे पहले “खेल राह” का आयोजन हल्द्वानी और हरिद्वार में हो चूका है।

उत्तराखंड इस वर्ष 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी कर रहा है। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी दून द्वारा कांवड यात्रियों को फूल माला पहनाकर किया उनका स्वागत, सभी श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित कर उनकी सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय खेल के विभिन्न आयोजन देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश, रुद्रपुर और अन्य शहरों में किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *