उत्तराखंड में एक और हादसा, खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, दो घायल

विकासनगर। उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में एक बार फिर सड़क हादसे ने जान ले ली। बीती देर रात हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर कोटी गांव के पास कोलिया खड्ड के समीप एक आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:  राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री धामी, कांवड़-चारधाम यात्रा और विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। ट्रक दिल्ली से टमाटर बेचकर हिमाचल के नेरवा की ओर लौट रहा था। वाहन में तीन लोग सवार थे। ट्रक जैसे ही कोटी गांव से पहले कोलिया खड्ड के पास पहुंचा, चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने अतिवृष्टि पर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

हादसे में इसराइल (28 वर्ष), निवासी नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि असलम (32 वर्ष) और गुलाम (45 वर्ष), दोनों निवासी नेरवा, शिमला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोग हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव में सहयोग किया।

ये भी पढ़ें:  मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान, तारीख में बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *